menu

महावीरजी.कॉम



महाराष्ट्र
(१) बोरा हॉस्पिटल
589 , गणेश पेठ , पुणे - 411002
Tele fax: 26383453 , 26383310 , 26389233


बोरा हॉस्पिटल की स्थापना डॉ. महेश पन्नालालजी बोरा के नेतृत्व में 1988 में की गई.

बोरा हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवाओं एवं जीवनशैली को उन्नत करने हेतु समर्पित है. चिकित्सा संबंधी सभी सेवाएं देना इनका ध्येय है, तो व्यक्ति को पूर्णतः स्वस्थ बनाए रखना इनका मिशन.

4000 वर्गफीट के तिमंजिले भवन एवं 1000 वर्ग फीट की खुली जगह के साथ अत्याधुनिक उपकरणों व्दारा हर प्रकार की शारीरिक जाँच हेतु यह हॉस्पिटल सुसज्ज है. पैथोलॉजी लॅब के साथ - साथ सोनोग्राफी, टू डी इको, ह्रदय का कलर डॉप्लर टेस्ट, स्ट्रेस टेस्ट, कार्डियोग्राम, पी.एफ.टी. आदि सभी जाँच-मशीनें यहां उपलब्ध हैं.

साथ ही, सभी सुविधाओं से परिपूर्ण ऑपरेशन थिएटर, आइ.सी.यू. एवं 35 बेड युक्त जनरल वॉर्ड, स्पेशियल एवं डीलक्स कमरों की सुविधा है. साथ ही आहार-विशेषज्ञ एवं फिजीओथॅरापिस्ट की सेवाओं से युक्त बोरा हॉस्पिटल को हम मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल कह सकते हैं.

कुशल चिकित्सक एवं समर्पित परिचारकगण अपनी कुशलता एवं समर्पणयुक्त सेवा के द्वारा अस्पताल को सर्वगुणसंपन्न बना रहे हैं एवं अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाकर हमारी मुलाकात को सुखद बनाते हैं.
दिसंबर 2004 से बोरा हॉस्पिटल को ISO-9001:2000 से प्रमाणित किया गया है, वहीं दूसरी ओर सभी बीमा कंपनियों के मेडिक्लेम कार्ड पर कैशरहित चिकित्सा-सेवाओं का लाभ भी यहां पर उपलब्ध है.

 

 

सम्पर्क हेतु यहां क्लिक करें

कॉपीराईट २००९ महावीरजी.कॉम. सारे अधिकार आरक्षित.
इस वेबसाईट का इस्तेमाल प्रस्तुत नियमों के
अधीन.